नई दिल्ली। दिल्लीवालों की दीपावली को और रंगीन बनाने के लिए
ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन के प्रांगण में सोमवार से वार्षिक दीपावली बाजार
लगाया गया है। इस बाजार में दृष्टिहीन कारीगरों की कारीगरी लोगों को खूब
पसंद आ रही है।
लोगों की पसंद को देखते हुए एक तरफ जहां स्टॉलों पर खूबसूरत कैंडल की
बिक्री हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ यहां स्थित ब्लाइंड स्कूल के वर्क एरिया
में मशीनों के बीच यह कारीगर खूबसूरत मोमबत्तियों को आकार देने में दिन भर
व्यस्त हैं।
आखों में रोशनी ना होने के बावजूद ये कारीगर मोमबत्तियों को तरह-तरह
का रूप दे रहे हैं। इनके डेकोरेशन भी खास हैं। बता दें कि इन कारीगरों की
लगन और उनके हुनर से बनाई गई ये मोमबत्तियां राजधानी में काफी मशहूर हैं।
No comments:
Post a Comment