Saturday, November 3, 2012

अजय देवगन ने की यशराज फिल्म्स की शिकायत, गौरी खान के खिलाफ केस दर्ज

नई दिल्ली/मुंबई। एक साथ रिलीज हो रहीं अपनी फिल्मों को लेकर अजय देवगन फिल्म्स और यशराज फिल्म्स के बीच विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। देवगन ने कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया को शिकायत कर दी है। इसमें यशराज फिल्म्स पर अपने वर्चस्व का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। 
देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और यशराज की 'जब तक है जान' 13 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। अजय देवगन फिल्म्स के अनुसार यशराज फिल्म्स ने प्रदर्शकों से करार किया है जिसके मुताबिक उनके लिए दिवाली पर और उसके बाद दो हफ्ते तक सभी चार शो में कंपनी की फिल्म दिखाना अनिवार्य है। यह प्रतिस्पर्धा कानून के प्रावधान के खिलाफ है। यशराज फिल्म्स ने कहा है कि नोटिस मिलने पर ही वे इस मामले में अपना पक्ष रखेंगे। 
मामला हाईकोर्ट में भी 
दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रतिस्पर्धा आयोग से शीघ्रता से देवगन की शिकायत पर सुनवाई और निर्णय करने को कहा है। जस्टिस राजीव शकधर ने अजय देवगन फिल्म्स की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोई समय सीमा तय नहीं की है। 

No comments:

Post a Comment