लंदन. इस घर के बच्चों को दोस्तों की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि इनके
आसपास इतने सारे और हमउम्र बच्चे मौजूद हैं, जिनके साथ इनका समय कट जाता
है. इनके घर के खाने का बिल न ही पूछे तो अच्छा है. और जब घर के सारे कपड़े
धुलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई धोबीघाट पर आ गए हों. हम बार कर रहे हैं
ब्रिटेन की सबसे बड़े परिवार रेडफोर्ड की.
रेडफोर्ड दम्पति को नौ लड़के और 7 लड़कियां हैं. उनका सबसे छोटा बच्चा
सिर्फ एक महीने का है. इस तरह वह ब्रिटेन का सबसे बड़े परिवार का खिताब पा
चुका है. इसके बावजूद पत्नी अपने पति से और बच्चे करने के लिए कह रही है.
इसके बावजूद यह दम्पति सरकार से किसी भी तरह की रियायत नहीं लेती है.
No comments:
Post a Comment