लंदन में दुनिया का सबसे महंगा घर बन कर तैयार हो चुका है। 21500
स्क्वायर फुट में फैले 7 बेडरूम वाले इस घर की लाइट्स को आईपैड से
नियंत्रित किया जा सकता है।
इस घर को बनाने की लागत तकरीबन 10 करोड़ पाउंड यानी 866 करोड़ रुपए आई
है। डेली मेल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस आलीशान घर में 7 बेडरूम, 9
बाथरूम और 11 रिसेप्शन रूम हैं।
इस घर की मार्केटिंग की जिम्मेदारी सेविल्स को सौंपी गई है। 4,651
पाउंड प्रति स्क्वायर फुट की कीमत पर इस घर का निर्माण करवाया गया है। यह
लंदन में बनी अब तक की सबसे महंगी घर कही जा रही है।
No comments:
Post a Comment