एक दौर में कभी टाइम मैगजीन ने अपने एनालेसिस से बताया था कि दुनिया
में फिल्मों के लिहाज से 'हॉलीवुड' शीर्ष पायदान पर है। फिर चाहे वे उसकी
फिल्मों के बजट को लेकर हो या फिर क्वालिटी और विषय के लिहाज से।
दूसरा स्थान भारतीय फिल्मों को दिया गया, यह पूरी दुनिया में फिल्म
बनाने के लिहाज से शीर्ष पर रहने वाली फिल्म इंडस्ट्री है। अभी हाल ही के
सालों में नॉलीवुड ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। सालभर में फिल्मों बनाने
को देखते हुए यूनेस्को ने इसे पूरी दुनिया में भारत के दूसरा स्थान दिया।
No comments:
Post a Comment