Monday, November 12, 2012

एक ऐसा 'योगी' जिसने 15 साल में खड़ी कर दी 22,000 करोड़ की दौलत

सितंबर 2012 में बिजनेस के जानकार एक ब्लॉगर ने आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर से एक मुलाकात के बाद अपने ब्लॉग पर लिखा कि देवेश्वर को एक घंटे सुनना किसी बिजनेस स्कूल में दो साल पढ़ाई करने के बराबर है। वैसे देवेश्वर के बारे में यह कोई नई बात नहीं है। आज पूरी दुनिया उनकी काबिलियत का लोहा मान चुकी है। आईटीसी में वे जबसे आए हैं, कंपनी रोजाना नए आयाम स्थापित कर रही है। आईटीसी को सिगरेट बनाने वाली कंपनी से मल्टी डाइवर्सीफाइड कंपनी बनाने का सबसे अधिक श्रेय उन्हें ही जाता है।





आईटीसी कंपनी ने एफएमसीजी, होटल्स, पेपर एंड पैकेजिंग और एग्री बिजनेस आदि में जबरदस्त सफलता हासिल की है। वे हमेशा सकारात्मक नजरिए से समस्याओं को देखते हैं। इसी वर्ष फरवरी में एक कार्यक्रम के दौरान आईटीसी की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिजनेस में कई बार रिस्क न लेना ही सबसे बड़ा रिस्क हो जाता है। वे कहते हैं कि जोखिम उठाने में ही सफलता की गुंजाइश बढ़ती है।

No comments:

Post a Comment