Monday, November 12, 2012

फिर चला मेसी का जादू, तोड़ा 54 साल पुराना रिकॉर्ड


मैड्रिड. अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लीगा में बार्सिलोना की ओर से खेलते हुए मेसी ने मॉलोरका के खिलाफ मैच में 2 गोल लगा कर वे एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक गोल लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के नाम था। 
 
मेसी ने रविवार को हुए मुकाबले में 2 गोल लगा कर इस साल अपने गोल की संख्या 76 कर ली। पेले ने 1958 में 75 गोल लगाए थे। 
 
एक साल में सबसे ज्यादा गोल करने के रिकॉर्ड से वे 10 कदम दूर हैं। यह रिकॉर्ड जर्मनी के स्टार फुटबॉलर गर्ड मुलर के नाम है, जिन्होंने 1972 में 85 गोल कर पेले को पछाड़ा था।
 
मेसी के इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना ने मॉलोरका को 4-2 से हराया।

No comments:

Post a Comment