लखनऊ. गोण्डा जिला मुख्यालय से कुछ दूर करनैलगंज तहसील का गोनवा
गांव में ऐसी घटना घट रही है जिससे गांव वाले ही नहीं, बल्कि पुलिस प्रशासन
भी हतप्रभ है। गांव में रहने वाले ननकऊ कश्यप के घर पर ईंट पत्थरों के
गिरने का सिलसिला जारी है। पुलिस ने भी सारी जांच कर ली, पर अभी तक ये
पत्थर कहां से आ रहे हैं, नहीं पता चल पाया है।
No comments:
Post a Comment