मुंबई-ए टीम और इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हुए अभ्यास मैच में जहां इंग्लैंड ने 345/9 पारी घोषित की और जवाब में मुंबई ने पुजारा की संयमित पारी की बदौलत 232/4 अपनी स्थिति संभाल ली है।
वहीं दूसरी तरफ एक ऐसी खबर सुनने को मिली जो क्रिकेट और देश के प्रति अपने समर्पण की कहानी बयां कर रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मुंबई के गेंदबाज जावेद खान की। जिन्होंने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए दो विकेट हासिल किए, एक तरफ जहां साथी खिलाड़ी खान को बधाई दे रहे थे। वहीं दूसरी तरफ जावेद अपनेपिता के इंतकाल की खबर से दुखी थे।
इतना ही नहीं, खान इस खबर को सुनने के बाद मैदान छोड़कर अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गए और इंग्लैंड के खिलाफ एक झुझारू खिलाड़ी की तरह गेंदबाजी करते रहें।
खान के कोच ने बताया कि शुक्रवार को जावेद के पिता की सर्जरी होनी थी, लेकिन देर शाम उनका इंतकाल हो गया। जावेद पूरी रात रोते रहे, लेकिन सुबह इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में गेंदबाजी करने मैदान पर थे।
No comments:
Post a Comment