Tuesday, November 20, 2012

मौत टूटी जब आधी रात, कितना डर गया भोपाल!

भोपाल। अरेरा कॉलोनी ई-6 के पास साईं बाबा नगर बस्ती में रविवार रात करीब 12.15 बजे नगर निगम की टंकी गिरने से हुए भीषण हादसे से अब भी वहां के रहवासी डरे हुए हैं।




इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग बुरी तरह घायल हैं। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गहरा दु:ख जताते हुए प्रभारी मंत्री जयंत मलैया को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने न्यायिक जांच की मांग की है।





हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधी रात टूटी इस आफत से कल दिनभर प्रशासन जूझता रहा। पानी की टंकी गिरने से यहां बिजली के तार टूट गए थे, जिससे करंट फैल गया था। सोमवार सुबह जब सेना के जवान पहुंचे, तब उन्होंने जेसीबी मशीन के लिए रास्ता बनाया और मलबा हटाने का कार्य शुरू हो सका।

No comments:

Post a Comment