मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
स्वभाव से शालीन मुंबई के इस बल्लेबाज ने रेलवे के गेंदबाजों की बेरहमी से
पिटाई करते हुए रणजी ट्रॉफी 2012 को आतिशी आगाज दिया।
सचिन ने फॉर्म में वापसी करते हुए टूर्नामेंट के पहले दिन सबसे ज्यादा
रन बनाए। उन्होंने अपने शॉट्स से मुंबई के दर्शकों का दिल एक बार फिर से
जीत लिया।
पिछले कई दिनों से सचिन के फॉर्म की आलोचना हो रही थी। कोई उन्हें
उम्रदराज कह रहा था, तो कोई उन्हें युवाओं की राह का रोड़ा बता रहा था।
तेंडुलकर ने जुबान से कुछ नहीं कहा, बस बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेल सभी का
मुंह बंद कर दिया।
No comments:
Post a Comment