Saturday, November 24, 2012

हैरान करने वाली है इंग्लैंड के कप्तान कुक की पांच साल की कमाई

स्वभाव से अंतमरुखी हैं। उन्हें समाजसेवा में लगे रहना अच्छा लगता है। इंग्लैंड के ग्रामीण इलाकों में जाकर गांवों के विकास में योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और स्वस्थ्य रहने के लिए कई निजी पारमार्थिक संस्थाओं की मदद करते रहते हैं।


50 लाख रुपए है मासिक कमाई


30 करोड़ है रुपए पिछले पांच साल की कमाई


चैरिटी कायरें में आगे


वाइल्ड लाइफ के लिए धन संग्रह कर मदद करने में सबसे आगे रहते हैं।

क्रिकेट बल्ले और ड्रेसेस की नीलामी से भी अनाथाश्रमों के लिए धन संग्रह करते हैं।

No comments:

Post a Comment