Wednesday, August 24, 2011

…तो बंद हो जाएंगे आईडिया ग्राहकों के मोबाइल फोन!


अगर आपके पास भी आइडिया का मोबाइल कनेक्शन है तो यह खबर सीधे तौर पर आपसे जुड़ी हुई है। दरअसल खबर है कि दूरसंचार मंत्रालय पांच राज्यों में आइडिया सेल्यूलर और स्पाइस के लाइसेंस रद्द कर सकता है। यह कदम निर्धारित समय सीमा के भीतर सेवाएं नहीं शुरू कर पाने के चलते उठाया जा सकता है।

दूरसंचार नियामक ट्राई ने दूरसंचार विभाग (डॉट) को कर्नाटक और पंजाब सर्कल में आइडिया के लाइसेंस और महाराष्ट्र, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में स्पाइस के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम यानी डॉट का कहना है कि ट्राई की सिफारिशों के मुताबिक, सेवा शुरू करने की शर्तों के संबंध में टेलीकॉम कंपनियों की ओर से लाइसेंस नियमों का उल्लंघन किया गया। आपको यह भी बता दें कि साल 2008 में आइडिया ने स्पाइस का अधिग्रहण कर लिया, लेकिन अब इस विलय को लेकर डॉट की मंजूरी नहीं मिली है।


इस खबर के बाद सोमवार को आईडिया सेलुलर के शेयर बीएसई में 4% गिर गए और 63 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई में यह गिरावट 4.10% रही।

No comments:

Post a Comment