Wednesday, August 24, 2011

अगर ऐसा हो जाए तो दिल्ली में मिलेगा 23.37 रुपए पेट्रोल


नई दिल्लीः यकीन मानिए भारत में पेट्रोल काफी महंगा है और दुनिया के ज्यादातर देशों में भारत से सस्ता पेट्रोल मिलता है।

हालत यह है कि अमेरिका और यहां तक कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत से सस्ता पेट्रोल मिलता है। यह जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने संसद में दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 63.70 रुपए है जबकि अमेरिका में यह 42.82 रुपए प्रति लीटर है। पाकिस्तान में पेट्रोल 41.81 रुपए प्रति लाटर है जबकि पड़ोसी देशों बांगलादेश और नेपाल में यह क्रमशः 63.24 रुपए प्रति लीटर और 44.80 रुपए प्रति लीटर है।

लेकिन लोगों को यह जानकर संतोष होगा कि दिल्ली में पेट्रोल फ्रांस और जर्मनी से सस्ता है। इंग्लैंड में भी पेट्रोल दिल्ली से महंगा है। वहां 96.79 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिकता है।

भारत में पेट्रोल टैक्सों के कारण महंगा है। अगर सारे टैक्स हटा दिए जाएं तो दिल्ली में पेट्रोल 23.37 रुपए प्रति लीटर होता।

No comments:

Post a Comment