Saturday, October 15, 2011

यहां पर नौकरी देने के लिए कंपनियां ही क्यू में हैं


नई दिल्लीः अगर आपको लग रहा है कि देश में अच्छी नौकरियों की कमी हो गई है तो आप गलत सोच रहे हैं। इस समय भी देश में अच्छी नौकिरयों की कमी नहीं है और उससे भी बड़ी बात है कि लाखों के ऑफर भी आ रहे हैं।

जी हां, देश में कई ऐसे शिक्षा प्रतिष्ठान हैं जहां कंपनियां खुद बड़े-बड़े ऑफर दे रही हैं। इनमें है आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और यहां नौकरियां देने के लिए देसी-विदेशी कंपनियां कतार में खड़ी हो रही हैं। ज़ाहिर है जब ये कतार में खड़ी होंगी तो सैलरी कोई बड़ी समस्या नहीं है।

विदेशी कंपनियों में स्टैनचार्ट बैंक, आरबीएस, सिटी बैंक, मोरगन स्टेनली, मैकिन्सी, यूनीलीवर, माइक्रोसॉफ्ट वगैरह ने यहां के छात्रों को नौकरियां देने में रुचि दिखाई है। जहां तक सैलरी का सवाल है तो यह फिलहाल सीक्रेट है लेकिन यह अधिकतम 45 लाख रुपए सालाना तक जा सकती है। आईआईएम के छात्रों को सालाना एक-एक करोड़ रुपए तक की सैलरी मिल चुकी है।

आईआईएम की ही तरह आईआईटी में भी नए ग्रेजुएट्स को नौकरी देने के लिए कतार लगने की उम्मीद  है। वहां भी मोटी सैलरी ऑफर की जाएगी।

No comments:

Post a Comment