यह दिलचस्प दास्तां है उस व्यक्ति जिसे दुनिया का पहला वास्तविक अरबपति होने का सौभाग्य प्राप्त है। इन सज्जन का नाम था जॉन डेविड रॉकफेलर और वे अमेरिका में जन्मे थे । उनके दादा जर्मनी से भागकर अमेरिका आए थे जॉन के पिता एक ट्रावेल कंपनी में सेल्समैन थे लेकिन उनकी कमाई इतनी नहीं थी कि वह बड़ा परिवार चला सकें। जॉन की मां के सामने हमेशा यह समस्या मुंह बाये खड़ी रहती है कि दो वक्त की रोटी कैसे जुटाई जाए।
घर की परेशानियों से तंग आकर जॉन ने बिजनेस में कदम रखा। 1870 में उन्होंने एक कंपनी स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी बनाई थी। इस कंपनी ने अमेरिका में कच्चे तेल के व्यवसाय का चेहरा ही बदल दिया। जॉन ने नियोजित तरीके से पेट्रोलियम का व्यवसाय किया। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के साथ उनका धंधा चल निकला साथ ही उनका लाभ भी बढ़ता गया।
1937 में जॉन डेविड रॉकफेलर का निधन हो गया। उस समय उनके पास 1.4 अरब डॉलर की दौलत थी। दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास इतना धन नहीं था।
घर की परेशानियों से तंग आकर जॉन ने बिजनेस में कदम रखा। 1870 में उन्होंने एक कंपनी स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी बनाई थी। इस कंपनी ने अमेरिका में कच्चे तेल के व्यवसाय का चेहरा ही बदल दिया। जॉन ने नियोजित तरीके से पेट्रोलियम का व्यवसाय किया। गाड़ियों की बढ़ती संख्या के साथ उनका धंधा चल निकला साथ ही उनका लाभ भी बढ़ता गया।
1937 में जॉन डेविड रॉकफेलर का निधन हो गया। उस समय उनके पास 1.4 अरब डॉलर की दौलत थी। दुनिया में किसी भी व्यक्ति के पास इतना धन नहीं था।
No comments:
Post a Comment