लीबिया के तानाशाह गद्दाफी को गुरुवार को विद्रोहियों ने सिर्त में मार गिराया। देखे गद्दाफी की मौत का वीडियो। यह वीडियो मोबाइल से बनाया गया है।
गद्दाफी को जिस वक्त उसके गृह नगर में पकड़ा गया, उस वक्त वह एक नाले में छुपा बैठा था। हालांकि वह घायल था और लहुलुहान गद्दाफी ने हाथ खड़े कर दिए और दया की भीख मांगने लगा। उसके आखिरी शब्द थे, ‘मेरे बच्चों, मुझे मत मारो।’
घंटे भर के भीतर ही वह मारा गया। हालांकि इससे पहले लड़ाकों ने गद्दाफी के बाल खींचे और खून से लथपथ शरीर को ट्रक पर लादा। हालांकि तानाशाह के आखिरी पल के दौरान क्या हुआ, इस बारे में कई तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन आखिरी पल के वीडियो से कुछ संकेत मिलते हैं कि वहां क्या हुआ होगा।
जब गद्दाफी पकड़ा गया तो वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो शूट किया। जब लड़ाके उसे बाल पकड़ कर ट्रक पर लाद रहे थे तो किसी ने आवाज लगाई, ‘उसे मत मारो, उसे जिंदा रहने दो।’ लेकिन लड़ाकों ने एक नहीं सुनी और तानाशाह के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। एनटीसी के एक सूत्र के मुताबिक लड़ाकों ने गद्दाफी को जिंदा पकड़ा था। पहले उसे पीटा गया फिर गोली मार दी गई।
गद्दाफी को जिस वक्त उसके गृह नगर में पकड़ा गया, उस वक्त वह एक नाले में छुपा बैठा था। हालांकि वह घायल था और लहुलुहान गद्दाफी ने हाथ खड़े कर दिए और दया की भीख मांगने लगा। उसके आखिरी शब्द थे, ‘मेरे बच्चों, मुझे मत मारो।’
घंटे भर के भीतर ही वह मारा गया। हालांकि इससे पहले लड़ाकों ने गद्दाफी के बाल खींचे और खून से लथपथ शरीर को ट्रक पर लादा। हालांकि तानाशाह के आखिरी पल के दौरान क्या हुआ, इस बारे में कई तरह की खबरें आ रही हैं। लेकिन आखिरी पल के वीडियो से कुछ संकेत मिलते हैं कि वहां क्या हुआ होगा।
जब गद्दाफी पकड़ा गया तो वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो शूट किया। जब लड़ाके उसे बाल पकड़ कर ट्रक पर लाद रहे थे तो किसी ने आवाज लगाई, ‘उसे मत मारो, उसे जिंदा रहने दो।’ लेकिन लड़ाकों ने एक नहीं सुनी और तानाशाह के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। एनटीसी के एक सूत्र के मुताबिक लड़ाकों ने गद्दाफी को जिंदा पकड़ा था। पहले उसे पीटा गया फिर गोली मार दी गई।
No comments:
Post a Comment