Saturday, October 15, 2011

अनिल अंबानी का आया नया फरमान, उड़े कर्मचारियों के होश


अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन के एक फैसले ने कर्मचारियों के होश उड़ा दिए हैं दरअसल कंपनी लगातार घटते मुनाफे की मार झेल रही थी जिससे छुटकारा पाने के लिए कंपनी अपने वायरलैस  कारोबार के ढांचे में सुधार की कवायद शुरु करने वाली है और इस कवायद के चलते कंपनी के 700 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है।

यह कंपनी के कुल कर्मचारियों का दस प्रतिशत है। कंपनी को पिछली आठ तिमाहियों से लगातार घाटा झेलना पड़ रहा है कंपनी पर कुल 7 अरब डॉलर का कर्ज है जिसे कम करने के लिए कंपनी अपने टेलीकॉक टावर कारोबार को बेचने की योजना बना रही है।  

अनिल अंबानी की कंपनी एडीएजी भारी कर्जे तले दबी है जिससे छुटकारा पाने के लिए वो कई तरह के प्रयास कर रही है पिछले साल कंपनी ने अपने टावर कारोबार को बेचने की कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हुई थी।

No comments:

Post a Comment