Saturday, October 15, 2011

शाहरुख खान को यह 'हरकत' पड़ सकती है भारी


वडोदरा। अपनी आगामी फिल्म 'रा-वन' के प्रमोशन पर बीते बुधवार को वडोदरा आए बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को एक गलती भारी पड़ सकती है। दरअसल उन पर सरेआम सिगरेट पीने का आरोप दर्ज हो गया है।


उल्लेखनीय है कि शाहरुख की सिगरेट पीते हुए अपने प्रशंसकों को हाथ हिलाने की यह तस्वीर भास्कर समूह के गुजराती संस्करण 'दिव्य भास्कर' ने प्रकाशित की थी। इसी फोटो के आधार पर शहर की फेथ फाउंडेशन संस्था द्वारा शाहरुख पर आरोप दर्ज करवाया गया है। संस्था का कहना है कि शाहरुख खान एक अभिनेता हैं और लाखों लोग उनका अनुकरण करते हैं।


अगर वे इस तरह सरेआम धूम्रपान करेंगे तो उनके प्रशंसक भी ऐसा करने के लिए प्रेरित होंगे। इसलिए आम आदमी की तरह शाहरुख पर भी इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए।


शाहरुख पहली बार गुजरात में वडोदरा शहर के मेहमान बने थे। इस मौके पर शाहरुख ने वडोदरावासियों से वादा भी किया है कि - 'अगर वडोदरा में उनकी फिल्म 'रा-वन' हिट हो जाएगी तो वे सिगरेट पीना छोड़ देंगे।' चूंकि शाहरुख पहली बार वडोदरा आए थे तो उन्होंने इस शहर की जमकर तारीफ भी की थी।

No comments:

Post a Comment