Saturday, October 15, 2011

इस अरबपति का सेक्रेटरी इससे ज्यादा इनकम टैक्स देता है


जी हां, यह बिल्कुल सच है और इस अरबपति का सेक्रेटरी उनसे कहीं ज्यादा टैक्स देता है। ये सज्जन और कहीं नहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी वारेन बफे हैं।

बफे अमेरिकी सरकार को कुल 17.7 प्रतिशत टैक्स देते हैं जबकि उनके सेक्रेटरी 30 प्रतिशत की मोटी रकम टैक्स के रूप में चुकाते हैं। बफे की सालाना इनकम 4 करोड़ 60 लाख डॉलर की है जबकि उनके सेक्रेटरी की सालाना इनकम 60,000 डॉलर है। इसकी वज़ह है कि अमेरिका में बिज़नेस करने वालों पर टैक्स कम है और उन्हें कई तरह की राहत मिली हुई है।

लेकिन वारेन बफे की तारीफ करनी होगी। उन्होंने अमेरिकी सरकार से कहा है कि वह उससे और टैक्स ले ले। उन्होंने यह भी कहा है कि टैक्स वसूली में यह विषमता गलत है। उनसे ही प्रेरित होकर राष्ट्रपति ओबामा ने अमीरों पर ज्यादा टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा है।


No comments:

Post a Comment