Saturday, October 15, 2011

यहां होते हैं मां की 'शक्ति' और 'चमत्कार' के साक्षात् दर्शन!




जम्मू।वैष्णव देवी मंदिर, हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए विशेष आस्था व सम्मान का स्थान है। गौरतलब है कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए भक्तों को कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है। लगभग नौ किलोमीटर के इस दुर्गम रास्ते के बीच में जो पड़ाव आता है उसे ही अर्धकुंवारी के नाम से जाना जाता है।
ऐसी मान्यता है कि जब भैरव नामक राक्षस माता का पीछा कर रहा था तो उसे छकाने के लिए माता नौ महीने तक इसी संकीर्ण गुफा में छिपी रहीं। इसी कारण यह स्थान माता के विशेष मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव बन गया। ऐसी भी मान्यता है कि अर्धकुंवारी के दर्शन बिना माता का दर्शन अधूरा है। लगभग 15 फुट लंबी गुफा मे बसे इस पवित्र स्थल की यात्रा बेहद कठिन होती है।


No comments:

Post a Comment