Monday, September 12, 2011

अलग अंदाज़ में फोटोग्राफी, दांतों में फिट करवाया कैमरा

जस्टीन क्विनेल को जब कुछ शानदार तस्वीरें लेने का मन करता है तो वो अपना मुंह खोल लेते हैं और दांतो के बीच में फिट किया गया छोटा कैमरा तस्वीरें खीच लेता है।



जस्टीन ने दुनिया की अलग तरह की तस्वीरें लेने के लिए अपने पिछले दांत में एक मिनीएचर कैमरा फिट करवाया है।



49 वर्षीय जस्टिन अपने पिछले दांत में तीन इंच का 110 कर्टिरेज फिल्म कैमरा लगवाया है। जस्टिन को जब भी हास्यास्पद तस्वीरें लेने का मन करता है तो वो अपना मुंह खोल देता है।



ब्रिस्टल के पास पोर्टिशहेड में रहने वाले जस्टिन को अच्छी और साफ तस्वीरें लेने के लिए कई बार सब्जेक्ट के सामने एक मिनट तक मुंह खोले खड़े रहना पड़ता है, जिससे साफ तस्वीर आ सके।

No comments:

Post a Comment