Thursday, January 12, 2012

बेहद सस्ती है बजाज की यह छोटी कार



नई दिल्लीः बजाज की छोटी कार आरई60 ऑटो एक्सपो के पहले लांच हो गई थी और उसने सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित किया। यह कार शहरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों के लिए उपयुक्त है।



2008 में बजाज ऑटो ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था लेकिन बाद में इस पर कांम धीमा हो गया था लेकिन पिछले साल से कंपनी ने इस पर चुपचाप काम शुरू किया जिसका नतीजा है यह कार। अपने आरऐंडडी से कंपनी ने एक हल्की-छोटी कार पेश करने में सफलता पाई।



यह कार बहुत ही कम पॉल्यूशन पैदा करती है और सबसे बड़ी बात है कि एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज देती है। यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। इसमें चार सवारियां बैठ सकती हैं।



लेकिन सबसे बड़ी बात है इसकी कीमत। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत सवा लाख रुपए के आस पास होगी। यानी नैनौ से कम।

No comments:

Post a Comment