Wednesday, January 11, 2012

धोनी करते रहे ऐश, पसीना बहाते रहे वीरू, हो गया झगड़ा!


पर्थ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद अब टीम इंडिया में आपसी मनमुटाव की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को वीरेंद्र सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच अभ्यास सत्र को लेकर विवाद हुआ।

सहवाग चाहते थे कि टीम अभ्यास करे, लेकिन धोनी अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ गो कार्टिंग के लिए चले गए (तस्‍वीरें देखने के लिए रिलेटेड आर्टिकल पर क्लिक करें)। सहवाग धोनी के इस रवैये पर नाराज हैं।

सहवाग टीम के साथ गो कार्टिंग के लिए भी नहीं गए। उन्होंने टीम होटल में ही रुककर अभ्यास के लिए जाना बेहतर समझा। सहवाग के साथ वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भी होटल में ही रुके थे। सहवाग ने इंडोर नेट प्रैक्टिस की।

जबकि सचिन तेंडुलकर, जहीर खान, विराट कोहली और इशांत शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी धोनी के साथ गो कार्टिंग के लिए गए थे।

इशांत ने दिखायी उंगली
इशांत शर्मा ने गो कार्टिंग से लौटते समय आस्ट्रेलियाई दर्शकों को अभद्र इशारा किया था। लेकिन क्रिकेट के मैदान से बाहर यह घटना होने की वजह से इशांत पर कोहली की तरह कोई जुर्माना नहीं लगेगा। पर्थ के एक स्थानीय दैनिक अखबार ने इशांत की तस्वीर छापी है 

No comments:

Post a Comment