Thursday, January 12, 2012

भारत से नौकरियां छीनेंगे ओबामा!


वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देश में बेरोजगारी दूर करने के लिए अपने देश के उद्योगपतियों से अपील की है। ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी कंपनियां विदेशों में फैक्‍ट्री लगाकर रोजगार देने की बजाय अपने देश के लोगों को रोजगार देने का काम करें।  

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की अपील के बाद अमेरिकी कंपनियों ने चीन, जापान और मैक्सिको से अपना बोरिया बिस्‍तर समेटना शुरू कर दिया है। फोर्ड ने मैक्सिको से अपनी फैक्‍ट्री हटाकर  मिशिगन में शुरू करने पर काम चालू कर दिया है।   

ओबामा की इस अपील के बाद भारत में भी नौकरियों पर संकट हो सकता है। भारत में भी फोर्ड की फैक्ट्रियां हैं। यदि कंपनी यहां काम बंद या उत्‍पादन घटाती हैं तो नौकरियों की दिक्‍कत शुरू हो सकती है। अमेरिकी कंपनियां यदि भारत से भी अपना बोरिया बिस्‍तर समेटना शुरू कर लें तो यहां के लोगों के लिए एमएनसी में रोजगार के मौके कम हो जाएंगे। 

No comments:

Post a Comment