Saturday, October 15, 2011

ये है सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन!


लोग स्मार्टफोन इसलिए खरीदते हैं कि ताकि उन्हे बेहतरीन फीचर्स मिल सकें। और इनमें से सबसे महत्वपूर्ण फीचर है मोबाइल की स्पीड, जो हैंडसेट में लगे प्रोसेसर पर निर्भर करती है। लेकिन लोग स्मार्टफोन खरीदते हुए अक्सर इस उलझन में फंस जाते हैं कि आखिर किस कंपनी के हैंडसेट का प्रोसेसर सबसे ज्यादा तेज रफ्तार में काम करता है। ऐसे में अगर आप भी इसी तरह की उलझन में फंसे हैं तो जनाब आपकी समस्या का समाधान हो गया है। दरअसल हाल ही में आनंद टेक नाम की कंपनी द्वारा किए गए बेंचमार्क स्पीड टेस्ट में यह पाया गया है कि सभी तरह के स्मार्टफोन्स में से सैमसंग के गैलेक्सी एस टू का प्रोसेसर सबसे फास्ट है।

आपको बता दें कि इस हैंडसेट में ‘ड्यूल कोर कॉर्टेक्स ए9’ नाम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। और रफ्तार के मामले में इसने एप्पल के आईफोन 4 में लगे प्रोसेसर को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि एप्पल के आईपैड 2 के मुकाबले इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी जरुर है।

No comments:

Post a Comment