Thursday, March 12, 2015

Do Not Drink...........

Beverage samples found sub-standard in Health Dept drive
Not worth drinking
As per the reports, the lab testing of these samples have proved that close to 30 per cent of adulteration was found in most of the drinkable liquids. What’s more, of the total samples taken, eight were taken from the state capital of which maximum have been found not fit for drinking. The impurities found in these samples during testing were staphylococcus aureus infections, insects, polythene and others
dna correspondent @jaipurdna
Health department’s Shudh Ke Liye Yuddh campaign is proving ineffective against adulteration in the state after out of 385 beverage samples taken by officials in the past one year, 120 have been found either adulterated or substandard.These samples were taken from various business points across the state. The department officials randomly took the samples from grocery stores, restaurants, ice cream parlours and from the manufacturing units across Rajasthan.
Of the total 385 samples taken for testing, reports have stated that 120 samples were completely unfit for drinking but were being served to the residents here. These also include some renowned beverage brands. However, names of these brands have yet not been known.
As per the reports, the lab testing of these samples have proved that close to 30 per cent of adulteration was found in most of the drinkable liquids.
Of the total samples taken, eight were taken from the state capital of which maximum have been found unfit for drinking. The impurities found in these samples during testing were staphylococcus aureus infections, insects, polythene and others.
This eye opening fact has taken the health department by storm as the information has been rendered by a Rajasthan leader during his answer in the Assembly.
These drinks were being openly sold in the market and were also consumed by many who fell ill. The health department officials have kept mum on the episode.

Friday, February 27, 2015

Saturday, November 24, 2012

मिलिए ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार से, खाने पर हफ्ते में खर्चते हैं 23 हजार

लंदन. इस घर के बच्चों को दोस्तों की जरुरत नहीं पड़ती, क्योंकि इनके आसपास इतने सारे और हमउम्र बच्चे मौजूद हैं, जिनके साथ इनका समय कट जाता है. इनके घर के खाने का बिल न ही पूछे तो अच्छा है. और जब घर के सारे कपड़े धुलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे कोई धोबीघाट पर आ गए हों. हम बार कर रहे हैं ब्रिटेन की सबसे बड़े परिवार रेडफोर्ड की. 
रेडफोर्ड दम्पति को नौ लड़के और 7 लड़कियां हैं. उनका सबसे छोटा बच्चा सिर्फ एक महीने का है. इस तरह वह ब्रिटेन का सबसे बड़े परिवार का खिताब पा चुका है. इसके बावजूद पत्नी अपने पति से और बच्चे करने के लिए कह रही है. इसके बावजूद यह दम्पति सरकार से किसी भी तरह की रियायत नहीं लेती है.

दोस्त के आइडिया पर खड़ी कर दी कंपनी, आज करोड़पति हैं यह जनाब

चंडीगढ़.  पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक करने वाले विनय जौहर ने एक दोस्त के आइडिया पर ऐसी आईटी कंपनी खड़ी कर दी जो कि आज 20 से अधिक देशों में 380 से अधिक कंपनियों को सर्विसेज दे रही है। इसके ग्राहकों में विप्रो से लेकर सैमसंग तक शामिल हैं। 
खबर में तस्वीरों का इस्तेमाल प्रजेंटेशन के लिए किया गया है।

हैरान करने वाली है इंग्लैंड के कप्तान कुक की पांच साल की कमाई

स्वभाव से अंतमरुखी हैं। उन्हें समाजसेवा में लगे रहना अच्छा लगता है। इंग्लैंड के ग्रामीण इलाकों में जाकर गांवों के विकास में योगदान दे रहे हैं। ग्रामीण बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और स्वस्थ्य रहने के लिए कई निजी पारमार्थिक संस्थाओं की मदद करते रहते हैं।


50 लाख रुपए है मासिक कमाई


30 करोड़ है रुपए पिछले पांच साल की कमाई


चैरिटी कायरें में आगे


वाइल्ड लाइफ के लिए धन संग्रह कर मदद करने में सबसे आगे रहते हैं।

क्रिकेट बल्ले और ड्रेसेस की नीलामी से भी अनाथाश्रमों के लिए धन संग्रह करते हैं।

Thursday, November 22, 2012

अपना वादा निभाएंगे सहवाग, कल लेंगे संन्यास!

नई दिल्ली. विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 19 फरवरी, 2010 को जयपुर में क्रिकइंफो अवॉड्र्स समारोह के दौरान कहा था कि वे 100 टेस्ट मैच पूरे होने के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
उस समय तक वीरू ने 76 टेस्ट मैच खेले थे। तब उन्होंने यह भी कहा था कि उनका सपना टेस्ट टीम में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करना है।
उस समारोह में सहवाग के साथ प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंट्रेटर हर्षा भोगले और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर भी मौजूद थे। 
वीरेंद्र सहवाग अपना यह वादा निभाते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल वीरू 100वें टेस्ट की खुशी में मगन होंगे।